मनीमाजरा ।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की वार्षिक कांफ्रेंस में चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने को नंबर वन की रैंकिंग मिलने पर स्थानीय समाजसेवी व एसोसिएशन द्वारा थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सरदार एसएस परवाना ने अपनी पूरी टीम के साथ मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल जी को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एडवाइजर प्रदीप बागरा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमित गोयल, महासचिव अंकित अरोड़ा, उपप्रधान रामभज शर्मा, सुभाष धीमान के अलावा हिंद संग्राम परिषद चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह सैनी, सलाहकार विक्रांत शर्मा ने मिलकर थाना प्रभारी को सम्मानित किया। सभी ने थाना प्रभारी की कार्यशाली को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा वार्षिक कांफ्रेंस में चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाना नंबर की एक की रैंकिंग में आना सराहनीय उपलब्धी हैं। समाजसेवी अवतार सिंह सैनी का कहना है कि यह गर्व की बात है कि मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल के प्रयास के चलते आज देश भर में मनीमाजरा एरिया का नाम हुआ है और उनके कार्य प्रणाली और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए लोगों से तालमेल बनाया। जिसके चलते मनीमाजरा थाना नंबर एक पर आया है। वहीं से समाजसेवी प्रधान एसएस परवाना का कहना है कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि थाना प्रभारी व उनके कर्मठ मेहनती स्टाफ के कारण इस गौरवमय उपलब्धी तक पहुंचना। जोकि उन्होंने एरिया के लोगों के बीच में रहकर उनकी बात सुनकर उनको इंसाफ दिलवाने की नीति पर काम किय, जिसकी बदौलत मनीमाजरा थाना नंबर वन पर आया है जो कि पूरे मनीमाजरा वासीयों के लिए गर्व की बात तो है ही वही चंडीगढ़ पुलिस और आला अधिकारियों के लिए भी एक गौरव की बात है। अंकित अरोड़ा ने इस के थाना प्रभारी के साथ पूरी चंडीगढ़ पुलिस को इस के लिए बधाई दी हैं।