‘चंडीगढ़ के सामाजिक दलित संगठनों ने प्लाजा, सैकटर 17 मे किया रोष प्रर्दशन, मागां अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री का त्याग पत्र’

 

प्रैस को जारी मे विज्ञप्ति मे नरेंद्र चोधरी, ओम प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि आज दलित संगठनों ने प्लाजा,सेकटर 17, चंडीगढ़ मे अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री के विरूद्ध जोरदार रोष प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन मे विशेष कर पी,
डा: बी, आर, अंबेडकर सयुंक्त संघर्ष मोर्चा, , संविधान बचाओ संघर्ष समिति, संविधान बचाऔ एकता मंच ,चंडीगढ़ अनुसुचित जाति, जनजाति एंव पिछडा वर्ग कल्याण एशोसिएशन ने भाग लिया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर जी को लेकर संसद मे दिए बयान की सभी ने कठोर शब्दों मे निंदा की ओर कहा कि देश के लोग किसी भी कीमत पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी बारे ऐसी टिप्पणीया बर्दाश्त नहीं करेगा अमित शाह ने बाबा जो हमारे मुक्ति दाता है तथाकथित भगावन से कम आंकने की जानबूझकर ओर सोची समझी साज़िश के तहत गलती की है इस की कीमत वह अपना पद छोड़कर नहीं चुका सकेंगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी भारत के हर नागरिकों के अधिकार की लड़ाई लडी जिसमें महिलाए, दलित, पिछडा वर्ग इत्यादि
देश के ऐसे ऊंचे पद पर बैठे नेता को यह बात शोभा नहीं देता उनकी इस बात से पूरे देश के नागरिकों व दलितो में आक्रोश है
इन्होने कहा है कि अमित शाह ने कहा है की अंबेडकर अंबेडकर करते हो अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो सात जन्म का स्वर्ग मिल जाता यह भाजपा की घिनौनी मानसिकता को दर्शाता है इससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित हितेषी है ओर कितना बाबा साहेब का आदर करती है
दलित नेताओं ने एक स्वर मे महामहिम राष्ट्रपति से मांग कि अमित शाह को तुरंत केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए जिसके लिए उपायुक्त चंडीगढ़ के माध्यम से मांग पत्र राष्ट्रपति जी को भेजा गया
इस रोष प्रदर्शन को ओ, पी, चोपड़ा, नरेंद्र चौधरी, भगत राज तिसावर, प्रेम पाल चौहन, बबीता चोहन, मंजू गोतम, एडवोकेट सुरेश खुदा ने संबोधित किया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share