चंडीगढ:–आज नेचर नाइन फाउंडेशन की तरफ से गांव अटावा में 60 बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी की उपस्थिति में ड्रॉइंग शीट्स, हिंदी अंग्रेजी की कॉपी, ड्राइंग कलर्स, ज्योमेट्री और पेंसिल किट आदि बच्चों को दी गईं। ताकि बच्चे पढ़ लिख कर और देश की सेवा कर सके।
जसबीर सिंह बंटी ने एनजीओ नेचर नाइन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनजीओ का यही संदेश है कि घर-घर में बच्चा शिक्षित हो और बडा हो कर देश की सेवा करे।
इस मौके पर संस्था के मेंबर नीरज कुमार, प्रदीप कुमार , नेहा ,सूरज लाल वाजिद ,मोहित एवं सुनील कुमार आदि ने मिलकर एरिया पार्षद जसवीर सिंह बंटी के साथ और गांव वालों के साथ बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। इसके साथ में ही जरूरतमंद 120 औरतों को सेनेटरी नैपकिन भी वित्तरित किए।