13वीं पंचकुला जिला कबड्डी चैंपियनशिप नेशनल स्टाइल का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को होगा

21 में 22 दिसंबर को पंचकूला के बरवाला में होने वाले 13वीं पंचकुला जिला कबड्डी राष्ट्रीय शैली चैंपियनशिप को लेकर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस , पंचकुला में पत्रकार वार्ता की। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व स्पीकर और स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी, पंचकुला के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ 13वीं कबड्डी चैंपियनशिप का पोस्टर जारी किया
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘खेल खिलाओ’ ‘नशा भागाओ’ ‘युवा बचाओ’ के मकसद से गांव में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के बरवाला में स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गांव श्यामटू में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, यह चैंपियनशिप 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 51 हजार रुपये नगद ,दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कबड्डी चैंपियनशिप में केवल पंचकूला जिले के ही युवा भाग ले सकेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकुला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट, पंचकुला द्वारा करवाया जा रहा है । इस कबड्डी चैंपियनशिप का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करना और नशों से दूर रखना है । इस कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ 21 दिसंबर को हरियाणा के खेल मंत्री
श्री गौरव गौतम करेंगे और 22 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में डेवलपमेंट एंड पंचायत मंत्री हरियाणा कृष्ण लाल पवार मुख्य अतिथि होंगे पूर्व अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता उद्घाटन और समापन समारोह समारोह की अध्यक्षता करेंगे
प्रेस प्रवक्ता अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में पंचकुला जिले के
भारी संख्या में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा भाग लेंगे.
इस मौके पर स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी,पंचकुला के चेयरमैन
ज्ञानचंद गुप्ता ,अध्यक्ष डीपी सोनी ,
महामंत्री एन .डी शर्मा ,वित्तीय सचिव वीरेंद्र मेहता , संरक्षक बाल किशन सिंगला, विनोद मित्तल,अमित गुप्ता
,जीतेन्द्र महाजन, देवेन्द्र राणा, युवराज कौशिक, नरिंदर राणा, अमरजीत कुमार और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share