करवा चौथ पर्व पर महिलाओं के लिए अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा मेंहदी का कार्यक्रम

 

पंचकुला : (सतीश मंगला) ।करवा चौथ के अवसर पर अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया। अग्रवाल सभा के कनवीनर अमीत जिंदल द्वारा जानकारी दी गई कि करवा चौथ के पर्व के शुभ अवसर पर सभी सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत करती है और उससे एक दिन पहले मेंहदी लगवाने बाजार मे जाती है। बाजारों में ज्यादातर धर्म विशेष के लोग बहुत महंगे दामों पर मेंहदी लगाते हैं।
अमित जिंदल ने बताया कि अग्रवाल सभा द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए भी महिलाओं की सुविधा के लिए अग्रवाल भवन पंचकूला में प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा महिलाओं को मेहंदी लगाई गई। जिंदल के अनुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क रहा। सभी महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई। हमारा मकसद था कि हम सब की बहु बहन बेटी एक ही छत के नीचे अपनी मन पसन्द मेंहदी लगवा सके। अमित जिंदल ने बताया कि आज लगभग 400 से 450 महिलाओं ने निःशुल्क मेंहदी लगवाई।
आज अग्रवाल सभा पंचकूला की यह अनूठी और प्रशंशा के लायक पहल की गई है। सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी भी समाज या जाति की महिला

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share