झूठे वादों को नाम दिया संकल्प पत्र: एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना

पंचकूला 19 सितंबर आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना जो कि आजाद समाज पार्टी (काशीराम) और जननायक जनता पार्टी के पंचकूला के संयुक्त उम्मीदवार है उन्होंने भाजपा के मेनिफेस्टो को आड़े हाथों लेते हुए उसे झूठा व फरेब का पुलिंदा बताया उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में झूठ और भ्रामक चीजें नहीं फैलानी चाहिए। हर लाडली को ₹2100 देना क्या संभव है वह भी प्रतिमाह ?हरियाणा में यह वादा भी बीजेपी के उन वादों की तरह है की 15- 15 लाख रुपए आपके खाते में आ जाएंगे । लोग अब बीजेपी की चाल को समझ चुके हैं और बहकावे में नहीं आने वाले उन्हें पता है यह जुमलेबाजों की पार्टी है जो कि किसी भी समय कोई भी नया जुमला गढ़कर जनता के बीच में रख देते हैं।

अब जनता जुमलेबाजी और भ्रामक प्रचार में नहीं आने वाली वे जान चुके हैं कि किस प्रकार भाजपा सिर्फ नारे और खोखले वादों को करने में सक्षम है परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं है । अब इन्होंने सिलेंडर का दाम ₹500 देने का वादा किया है जबकि 400 के सिलेंडर को 1150 का करने में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का ही हाथ है आमजन जो पहले दाल रोटी खाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे उसकी थाली से दाल गायब करने व रोटी को उसकी पहुंच से दूर करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। हरियाणा के युवकों को पक्की नौकरी न देकर सभी को कच्ची व अस्थाई नौकरी व पोर्टल देने का काम किया है जो की एक खुद एक जी का जंजाल है इतनी आईडी और इतने पोर्टल जिनकी स्थिति कभी भी स्पष्ट नहीं हुई और ना ही वह जनता के लिए किसी प्रकार से कारगर सिद्ध हुए । यह पोर्टल और आईडी स्कीम भाजपा को रिजल्ट के समय बता देंगे की जनता उनसे कितनी त्रस्त है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share