पंचकूला 18 सितंबर () आज जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना के चुनाव प्रचार की रफ्तार से विरोधियों के खेमे में हड़कंप मचा। चुनाव प्रचार की बागडोर जजपा के पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने संभाली कमान। भौर होते ही चुनाव प्रचार के लिए टपोरी पार्क, सिटी फाउंटेन पार्क व जुबली पार्क में चलाया जनसंपर्क अभियान। इस दौरान युवाओं, बुजुर्गों महिलाओं से वोट की अपील की।
पंचकूला में जजपा व आसपां के गठबंधन के प्रति बहुत अच्छा रुझान दिखाई दे रहा है। एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना जी पंचकूला के एक जानी-मानी शख्सियत व चेहरा है । जो कि आम लोगों में काफी लोकप्रिय है। वही एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का जनसंपर्क अभियान रफ्तार पकड़ चुका है। जिससे कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। पंचकूला में आज शाम होते ही एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के साथ सेक्टर 6 की मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया । वहां लोगों ने एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को भरोसा दिया कि हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर उनके साथ हल्का अध्यक्ष के सी भारद्वाज, पार्षद अरविंद जाखड़ वरिष्ठ नेता हरबंस सिगला व दीपक चौधरी तथा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।