हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

  • चंडीगढ़ .

आज राजकीय शिक्षा महाविद्यालय ,चंडीगढ़ में हिंदी दिवस समारोह के अंतर्गत हिंदी भाषा में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यकर्म की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ .( श्रीमती ) सपना नंदा द्वारा ने की I सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया I तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक तथा कॉलेज डीन डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया I

प्रतियोगिता में ऍम. एड तथा बी.एड के कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया और हिंदी भाषा में अनेक विषयों पर कविता पाठ प्रस्तुत कर अपनी मधुर व भावानुकूल वाचन से कार्यक्रम को सुन्दर बना दिया I हिंदी दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया I कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. शिवजी सिंह, डॉ.वंदना अग्रवाल,डॉ. रघुवीर शास्त्री के द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया I प्रतियोगिता में विजेता के रूप में प्रथम स्थान -अनामिका ( अनुक्रमांक 254 बी.एड छात्रा ) ; द्वितीय स्थान – नैंसी शर्मा ( अनुक्रमांक- 205 बी.एड छात्रा ) तथा प्रियांशु तिवारी ( अनुक्रमांक- 225, बी.एड छात्रा ) ; तृतीय स्थान – वैष्णो ( अनुक्रमांक 241 ,बी.एड छात्रा ) तथा किंशुक ( अनुक्रमांक 242 बी.एड छात्र) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये I कार्यक्रम में अध्यापक साथी डॉ. रविंदर कुमार ने हिंदी भाषा में एक बहुत सुन्दर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया I निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. रघुवीर शास्त्री जी ने अपनी कविता के माध्यम से छात्रों को सारगर्भित संदेश दे कर कार्यक्रम को और भी ज्यादा प्रभावशाली बना दिया I

प्राचार्या डॉ .( श्रीमती ) सपना नंदा द्वारा हिंदी भाषा के माध्यम से हिंदी भाषा की व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सरल उदाहरण के माध्यम से छात्रों को समझाया गया I महाविद्यालय की प्राचार्या और कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ .( श्रीमती ) सपना नंदा द्वारा महाविद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी गयी तथा सभी को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गयाIकार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्र अंशुल के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया I राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share