पंचकूला 13 अगस्त आज पंचकूला के जेजेपी व आसपा के संयुक्त उम्मीदवार सुशील गर्ग ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि पंचकूला की जनता को ज्ञानचंद गुप्ता ने पिछले 10 सालों में सिर्फ धोखा देने का काम किया है। नगर निगम की राशि से काम करवा हमेशा नारियल फोड़ने का दिखावा किया है। उन्होंने 5000 करोड़ के विकास कार्य करने की बात की जो कि कहीं भी नजर नहीं आता। सारा पैसा कहां गया यह समझ से बाहर है। एडवोकेट सुशील गर्ग ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य चंडीगढ़ के पैटर्न पर पंचकूला के बच्चों के लिएअच्छी शिक्षा का प्रबंध करना है।
सेक्टर में जितने भी सरकारी स्कूल है उनको अपग्रेड करना तथा उनमें अच्छे संसाधनों का विकास करना ताकि आम जनमानस के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचकूला के स्वास्थ्य सेवाओं का भी बहुत बुरा हाल है सभी डिस्पेंसरियों को अपग्रेड करने की जरूरत है तथा उनमें एक्स-रे अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं को प्रदान किया जाएगा व नर्सिंग स्टाफ की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। एडवोकेट श्री सुशील गर्ग ने कहा कि पंचकूला में कॉलोनी का बुरा हाल है यहां लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं अगर जनता मुझे अवसर देती है तो मैं सभी कॉलोनी वासियों को दो-दो मरले के प्लांट पहले कलम से आवंटित करूंगा। एडवोकेट सुशील गर्ग ने बताया कि जनता 10 साल से भ्रष्टाचार व भाजपा की सरकार से दुखी है और वैश्य समाज ज्ञानचंद गुप्ता से नाराज है मुझे वैश्य समाज व सभी 36 बिरादरियों का भारी संख्या में समर्थन मिल रहा है। इस चुनाव में जनता बीजेपी व ज्ञानचंद गुप्ता को असलियत दिखाने का काम करेगी।मेरा दावा है कि ज्ञानचंद गुप्ता अबकी बार भारी मतों से हारेगा। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि जजपा व आसपा का गठबंधन युवाओं की सोच को समर्थन करता है।दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पार्टी रिकार्ड मतों से पंचकूला की सीट जीतेगी और श्री ओ पी सिहाग ने आगे कहा कि दोनों युवा नेता है और दोनों की सोच हरियाणा के विकास के लिए समर्पित है।