चंडीगढ़
एचपीसीएल के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्णिम जयंती समारोह के अंतर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन नोर्थ फ्रंटियर जोन चंडीगढ़ द्वारा कार्यालय परिषद तेल भवन सेक्टर 19 बी मध्य मार्ग में धूमधाम से मनाया गया। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन नोर्थ फ्रंटियर जोन चंडीगढ़ के महाप्रबंधक श्री बालाजी आनंदन द्वारा केक काटकर स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत की गई एवं इसके पश्चात सभी कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, ब्लड बैंक, गुरु हरकिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल, सोहाना के सहयोग से रक्तदान जागरूकता शिविर भी लगाया गया। महा प्रबंधक ने कर्मचारियों का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर ब्लड बैंक एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम का क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक रिटेल श्री सुशांत गोयल द्वारा अभिनंदन किया गया।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल गर्मी की वजह से लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा बहुत कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 64 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में तेल भवन के कोशल खंडेला, करण सिंह एवं बलजीत सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, राज कुमारी , संजोगिता, गुलशन कुमार, मक्खन सिंह, साहब सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।