रन, फन के साथ रेड साड़ी में दौड़ी 300 महिलाएं

  • यदि घर की महिला रहेगी फिट तो पूरा परिवार होगा फिट : पवीला बाली

चंडीगढ़

लाल रंग की साड़ी पहनकर औरतें, बुजुर्ग महिलाएं और बच्चियां सड़क पर उतर आई तो लोग देखते ही रह गए। चंडीगढ़ में यह अनोखा नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। विश्व महिला दिवस के अवसर पर सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ क्लब में द रन क्लब द्वारा साड़ी रन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हर तबके की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कोई डॉक्टर थीं तो कोई रिटायर्ड प्रोफेसर, कोई फैशन डिजाइनर थीं तो कोई बिजनेस वुमेन, हाउस वाइफ से लेकर स्कूलों की लड़कियां, हर किसी ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में यह संदेश देने की कोशिश रही कि अगर एक नारी बेहतर तरीके से घर को चला सकती है और साड़ी में काम कर सकती है तो वह साड़ी ने दौड़कर भी दिखा सकती है। वहीं महिलाओं ने यह भी दिखाया कि वह अपने काम और स्वास्थ्य को लेकर कितनी सचेत रहती हैं। इस रेस में 300 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इनके साथ बच्चियां और बुजुर्ग भी शामिल रहीं। सभी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। आयोजक पवीला बाली ने बताया कि बुजुर्गो ने युवाओं के साथ मिलाया कदम से कदम

दौड़ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बुजुर्ग महिलाएं और छोटी बच्चियां रहीं। बुजुर्ग महिलाओं ने युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर मैराथन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग लेने का उनका उद्देश्य दूसरी बुजुर्ग महिलाओं के अलावा सभी को सेहत के प्रति जागरूक करना रहा। बुजुर्ग होने का मतलब यह नहीं है कि आप लाचार हो गए हैं। अपने आप अपने आप को फिट रखें तो आप किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। यदि घर की महिला रहेगी फिट तो पूरा परिवार होगा फिट ।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share