केशोराम काॅम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हर्षोल्लास से मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

  • निकाली शोभा यात्रा, दिन भर चला भंडारा, शाम को हुई आतिशबाजी, श्री राम के जयघोष से राममयी हुआ वातावरण

चंडीगढ़.

अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केशोराम काॅम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर 45 में एक ओर जहां इस दिन भगवान श्री राम की पूजा अर्चना व हवन किया, वहीं दूसरी ओर एसाीेसिएशन ने दिन भर भंडारा आयोजित करने के बाद शाम को खूब आतिशबाजी कर दिवाली की भांति पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया और भगवान श्री राम के जयघोष लगाए।

इस अवसर पर केशोराम काॅम्प्लेक्स को चकाचैंध का रोशनी व टिमटिमाती लाइट्स से सजाया गया था जबकि मार्किट के सभी मुख्य द्वारों को फूलों की मालाओं से सजाया गया था। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा, चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र पाल मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद व सीनियर पूर्व डिप्टी मेयर कंवरजीत राणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरनजीव सिंह, अनील वोहरा, एस एच ओ-34 बलदेव कुमार, बुड़ैल चौकी इंचार्ज नवीन कुमार साथ एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों में एसोसियेशन के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह गुजराल, जनरल सैक्रेटरी संजय सुखिजा तथा अन्यों में एलडी शर्मा, राम प्रसाद, शोभा राम, चंदर गर्ग, राजेश शर्मा, बाॅबी गुजराल, अमित जिंदल, राजिन्द्र जैन, राजा ओबराय, सतीश मित्तल, विक्की, तुशार, जोश, ततविंदर शर्मा, मोहित गर्ग, प्रकाश चंद्र, नरेश कुमार, सौरभ, मलराज गर्ग, विशाल अग्रवाल, राहुल, जितेन्द्र मोहन, जोगिंदर मोहन, सतेंद्र कुमार, बृज मोहन, अभय जैन, विनोद गर्ग उपस्थित थे, जिन्होने लंगर में पूर्ण सहयोग दिया। लोंगों को भंडारे में आलू, पूड़ी, चने व खीर का लंगर वितरित किया गया।

इस अवसर भगवान श्री राम जी की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई, जो केशोराम कॉम्प्लेक्स के विभिन्न हिस्सों से होती हुई भंडारा स्थल पर पहुंची, जहां एसोसिएशन के सदस्यों ने इसका स्वागत किया। इस अवसर पर सभी लोग ने भगवान श्री राम का जयघोष किया। इस अवसर पर एसोसियेशन ने मार्किट के सीनियर सिटीजन दुकानदारों का सरोपा डालकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर एसोसियेशन के प्रधान बलजिंदर सिंह गुजराल ने कहा कि यह पल खुशी व गर्व की बात है जिसे पूरे शहरवासियों को एक बड़े त्योहार की भांति मनाया है। भगवान श्रीराम की महिमा आपार है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी राम भक्तों को आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share