जल्द शुरू होगी नई इलेक्ट्रिक बस सेवा, टर्मिनेट व ऑफ-रूट किए गए कर्मचारियों की होगी बहाली – संजय टंडन
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन के आश्वासन के बाद सीटीयू आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 50 दिनों से जारी शांतिपूर्ण धरना समाप्त
नौकरी बहाली के आश्वासन से फिर जलेगा कर्मचारियों के घरों का चूल्हा-चौका – बलराज दहिया
चंडीगढ़, 30 जनवरी 2026: सीटीयू से निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा पिछले 50 दिनों से जारी शांतिपूर्ण धरने का आज समापन हो गया। यह धरना वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन द्वारा कर्मचारियों की नौकरी बहाली का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन ने सीटीयू से निकाले गए लगभग 300 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर बहाल करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना धरना समाप्त किया।
टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ में शीघ्र ही नई इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी और इसके साथ ही परिवहन विभाग में इन निकाले गए कर्मचारियों को पुनः समायोजित किया जाएगा।
इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनता दरबार के दौरान चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था। बीएमएस के प्रधान बलविंदर सिंह तथा सीटीयू यूनियन के जसवंत सिंह ने प्रमुखता से कर्मचारियों की नौकरी बहाली की मांग रखी।
इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन एवं भाजपा अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने भी चंडीगढ़ प्रशासन से इस मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
चंडीगढ़ प्रशासक एवं प्रशासन द्वारा सकारात्मक रुख अपनाए जाने के बाद, संजय टंडन ने नववर्ष में जनहित में संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को आश्वासन एवं सांत्वना देते हुए धरने का समापन करवाया।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता, भारतीय मजदूर संघ, सीटीयू यूनियन, सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी ने नई इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने और नौकरी बहाली के आश्वासन पर चंडीगढ़ प्रशासक, चंडीगढ़ प्रशासन, परिवहन विभाग, चंडीगढ़ भाजपा, भारतीय मजदूर संघ एवं सीटीयू यूनियन का आभार व्यक्त किया और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन का फूलों की माला एवं सिरोपा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
धरने के समापन के उपरांत, निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने परिवहन विभाग द्वारा लोकल रूटों पर चल रही 85 बसों के 15 वर्ष पूरे होने के बाद 142 आउटसोर्सिंग ड्राइवरों को ऑफ-रूट किए जाने तथा 158 कर्मचारियों को टर्मिनेट किए जाने के मुद्दे पर, कुल 300 प्रभावित कर्मचारियों की नौकरी बहाली हेतु संवेदना व मानवीय आधार पर विचार करने के लिए डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट प्रद्युम्न को एक लिखित अर्जी भी सौंपी।
सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान एवं चेयरमैन ने धरना समापन के अवसर पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासक एवं वरिष्ठ नेताओं के आश्वासन से अब निकाले गए कर्मचारियों के घरों का चूल्हा-चौका फिर से चलेगा।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के इस मुद्दे को शासन-प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ की अहम भूमिका रही।
