भारत विकास परिषद एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 उच्च व्हीलचेयर दान मे दी

भारत विकास परिषद नॉर्थ-2 चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेवा परियोजना के तहत चंडीगढ़ के पीजीआई एडवांस्ड कार्डियोलॉजी सेंटर में मरीजो के लिए 11 उच्च गुणवत्ता वाली व्हीलचेयर दान कीं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कौशल और सेंटर के कर्मचारी सहित परिषद के सदस्य और दानदाता भी उपस्थित रहे परिषद अध्यक्ष ने बताया की यह वर्ष की सातवीं परियोजना जिसमें अब तक 4 स्कूलों के 100 छात्रों को पुस्तकें/स्टेशनरी का वितरण एवं दो जरूरतमंद लड़कियों का विवाह और जरूरतमंद मरीजों को दवाइयों का वितरण और बीवीपी चैरिटेबल सेंटर, इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर-24बी, चंडीगढ़ में शारीरिक रूप से अक्षम/वरिष्ठ मरीजों के लिए चलती-फिरती व्हीलचेयर की व्यवस्था परिषद की और से की गई

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share