रफ्ता रफ्ता देखो,,,,,,
रफी कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा
“गीतमाला…… रफ्ता रफ्ता देखो,गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजन किया
चंडीगढ़( )रफी कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत), सरहिंद द्वारा
सोहन सिंह भकना भवन सेक्टर। 29-डी, चंडीगढ़ मे
“गीतमाला…… रफ्ता रफ्ता देखो……
एक गीत संगीत की एक शाम का आयोजन अमर मो. रफी साहब की याद और
धर्मेंद्र की विरासत को याद करते हुए संस्था की ओर से यह कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. नवीन चावला आयोजक ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ
मुख्य अतिथि डॉ. राहुल गोयल, अतिथि डॉ दीपक पुरी, नवदीप अरोड़ा , सुनीता धीमान सहित डॉ. नवीन चावला ऑर्गनाइज़र, जय भगवान कम्बोज मंच संचालक, म्यूजिक अरेंजर सुरिंदर शेरी,जय भगवान् कम्बोज मंच संचालक
सहित विशेष अतिथियो के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
कार्यक्रम में आयोजक डॉ. नवीन चावला ने संस्था की ओर से उपस्थित सभी को
लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ एक अविस्मरणीय संगीतमय शाम के आयोजन के बारे मे बताया
इसके साथ ही संगीतकारों और अडियंस को धन्यवाद करते हुए बताया की सभी संगीतकारों की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ नवीन चावला और उरबी सोलंकी ने
अरे रफ्ता-रफ्ता देखो,,,,के साथ नवीन चावळा और लेजल राय ने साथिया नहीं जाना के जी ना लगे,,,,,,गा कर गाने प्रस्तुति दी। इसके बाद
सुनीता धीमान और संजीत शर्मा मेरी आवाज ही मेरी पहचान संस्था के फाउंडर के द्वारा
यार बिना चैन कहा रे…. प्यार बिना चैन कहा रे,,,,
गीत गा कर खूब तालियां बटोरी इसके बाद
रफी कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी की और संगीतकारों मे गीतकार
अमरदीप सिंह, बी.पी. सिंह
,डॉ. दीपक पुरी,,नीरू अघिनोत्री,बरिंदर सिंह, जेएस वालिया,जय भगवान् कम्बोज,आरसी शर्मा ,करण चंद बत्रा, नरेश मोंगा, हरप्रीत सिंह ,लिली गुप्ता, रुतवी सिंह, ईश्वर दास, नैन्सी ,उर्वी सोलंकी ,नरेश गौतम,राजबीर बामनिया , ,डा. दीपक पुरी,जे एस वालिया,
नरेश गौतम, इत्यादि सभी गीतकारो द्वारा
दर्दे दिल दर्द जिगर के कहीं कोन म जाऊं,,,,
जोत तो लेगे नाजी एम तुम,, पल-२ दिल के पास तुम ,,,
वो है जरा खफा -2,,,
नवीन चावळा अयोजक अरे राफ्ता-२ देखो
वानूजा घोरे चलना,,,
तुम जो मिल गये तो,,,
इत्यादि गीतों के द्वारा थिएटर मे सुनहरे दौर की दिल को छू लेने वाली धुनों के साथ गूंज उठा कार्यक्रम में म्यूजिकल बैंड की धुन पर लगभग 32 प्रसिद्ध गायक कारो ने पुरानी फिल्मी गाने प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी और वाहवाही लूटी।
