लोहड़ी के शुभ अवसर पर पानीपत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

पानीपत/ ( )
चंडीगढ़ स्थित डॉ. बख्शी गुप्ता आई केयर सेंटर के सहयोग से होप आई केयर क्लिनिक द्वारा होप हॉस्पिटल परिसर, पानीपत में लोहड़ी के पावन अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 13 जनवरी को लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता काइला एवं डॉ. नीरज गुप्ता ने मरीजों की विस्तृत जांच की। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मे का नंबर भी बताया गया।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अजय जगलान (होप हॉस्पिटल) का विशेष सहयोग रहा। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और आमजन को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजन से जुड़े सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर होप आई केयर क्लिनिक, हुडा सेक्टर-18, पानीपत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share