रोटरी क्लब द्वारा कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया

चंडीगढ़ ( ) रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने आज न्यू पब्लिक स्कूल सेक्टर 18 चंडीगढ़ में कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया शिविर की जानकारी देते हुए आरटीएन. वेभु भटनागर अध्यक्ष आरसी चंडीगढ़ सेंट्रल ने बताया की
यह शिविर फुप्रो इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड मोहाली
जोकि कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने वाली संस्था
के सहयोग से आयोजित किया गया, शिविर में लगभग 40 लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों का माप लिया गया इसके साथ ही अध्यक्ष आरसी चंडीगढ़ सेंट्रल ने बताया की
आगामी दिनों मे वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप और जेन पैक्ट की सीएसआर पहल के तहत कृत्रिम अंगों को लगाने के लिए दूसरा शिविर के आयोजन के साथ
बद्दी, लुधियाना और धुरी में भी और शिविर आयोजित किए जायेंगे
रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने पिछले 5 वर्षों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में ऐसे कई शिविर आयोजित किए हैं और 4500 से अधिक लाभार्थियों को उनकी संतुष्टि के अनुरूप कृत्रिम हाथ और पैर प्रदान किए हैं
शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सकों में डॉ. अमित गुलाटी, डॉ. राहुल और इकबाल सिंह और,फ़ुप्रो से प्रोस्थेटिक फ़ुट आपूर्तिकर्ता निमिश मेहरा, रजत मल्होत्रा ​और रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल से आरटीएन.आर डीएस रियार, आरटीएन.आरएस चीमा, आरटीएन.वेभु भटनागर, आरटीएन.सुखमनी बल रियार और आरटीएन.सुखराज रियार, रोटेरियन नरेश जैन, रोटेरियन वंदना भटनागर उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share