संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर  59 लोगों ने किया खून दान

 

चण्डीगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज वाईआरएस प्रीफैब  द्वारा एक राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरित रक्तदान शिविर का आयोजन चण्डीगढ़ क्लब में किया गया। शिविर में 59 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में युवाओं, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
चिकित्सकीय टीम ने पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित, अनुशासित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया तथा सभी दाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जसवंत सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रेस क्लब, कुलदीप वर्मा एमडी ‘इंक वैब’ और अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
मीडिया से बात करते हुए जसवंत सिंह राणा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम का संकल्प हर नागरिक के मन में होना चाहिए। जब समाज संगठित होता है, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। रक्तदान जैसे आयोजन समाज में एकता, सेवा और राष्ट्रीय चेतना का संदेश फैलाते हैं। वाईआरएस प्रीफैब के एमडी एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी रोहित शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और दत्तात्रेय होसबोले जैसे पूर्णकालिक कार्यकर्ता राष्ट्रनिष्ठा, अनुशासन और सेवा की अद्वितीय मिसाल हैं। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रक्तदान केवल दया का कार्य नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद केवल शब्दों का उच्चारण नहीं, यह चरित्र, कर्म और योगदान में दिखाई देने वाली चेतना है। जब युवा समाजहित के कार्यों में आगे आते हैं, तो राष्ट्र स्वयं सशक्त होता है।
वाईआरएस प्रीफैब ने भविष्य में भी समाजसेवा, राष्ट्रनिर्माण और मानवता के कल्याण हेतु ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share