विश्वकर्मा जयंती पर दद्दू माजरा में हुआ भव्य आयोजन

चंडीगढ़। विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधक कमेटी दद्दू माजरा की ओर से विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरमिंदर सिंह लकी तथा महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती ममता डोगरा ने शिरकत की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की और समाज में एकता व विकास का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कमेटी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और सामुदायिक सौहार्द पर जोर दिया। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जी को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है, और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही समाज में रचनात्मकता और प्रगति संभव है।

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती ममता डोगरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, मेहनत और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहन देते हैं।
डोगरा ने उपस्थित सभी लोगों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से समाजहित में योगदान देने की अपील की साथ ही विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान संजय पांचल, चेयरमैन राजेंद्र पांचाल, उप प्रधान सुरेश पंचाल, महासचिव आनंद पांचाल, सचिव दिनेश पांचाल का धन्यवाद किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share