प्रभु जी दरबार’ रिहौड़ जिला पंचकूला मे 9 अक्तूबर को विशाल भंडारा

गुरु गद्दी बाबा प्रभु दयाल जी ‘प्रभु जी दरबार’ रिहौड़ जिला पंचकूला में आगामी 9 अक्टूबर को सालाना विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ‘प्रभु जी दरबार’ के भगत पंडित प्रमोद शर्मा जी और भगत पंडित राजू शर्मा जी ने बताया कि 9 अक्टूबर को सांय 6 बजे चादर सलामी, 6:30 बजे बड़ी रोशनी के बाद रात्रि 9:00 बजे से कव्वालियों का कार्यक्रम होगा। हर साल करवाए जाने वाले इस विशाल भंडारे में हरियाणा सहित साथ लगते राज्यों, चंडीगढ़, पंजाब उत्तराखंड और दिल्ली आदि से बड़ी संख्या में संगत शामिल होकर हाज़री भरती है।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share