शालीमार ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकुला में आदर्श रामलीला द्वारा 45वें वर्ष की राम की लीला का ग्यारहवें दिवस का मंचन किया गया। मंगलवार को रात्रि को रामलीला के मंचन के दौरान बारिश जा जाने के कारण लीला पूरी नहीं हो पाई, इस कारण बुधवार को पहले न हो सके दृश्य भी दिखाए गए। । श्री राम जी द्वारा कुंभकर्ण का वध कर दिया गया । कुंभकर्ण के मरणोपरांत, रावण ने मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजा और इस बार लक्ष्मण ने मेघनाथ पर विजय प्राप्त की । फिर रावण ने युद्ध में सहायता के लिए अहिरावण को बुला और राम लखन को ठिकाने लगाने को कहा। अहिरावण को वरदान था कि वो हनुमान जी के इलावा किसी और से न मारा जाए, तो वह विभीषण का रूप धर दोनो रामा दल से हर लाया। लेकिन हनुमान जी ने सही समय पर पहुँच कर अहिरावण को मार गिराया। फिर रणचंडी रावण को समझाने के लिए आई, तो रावण ने उनकी भी बात मानने से मना कर दिया और मराना मंजूर किया, पीछे हटना न मंजूर किया। फिर अंतिम दृश्य में राम और रावण का युद्ध दिखाया गया।
आज के मुख्य कलाकारों में राम का सौरभ शर्मा, लक्ष्मण का राहुल चौहान और लविश अरोरा, रावण का रोल रोबिन सक्सेना, हनुमान का गौतम शर्मा, कुंभकर्ण का अभिजीत, मेघनाथ का शंकर दत्ता, अहिरावण का कृष्ण चौहान और विभीषण का रोल राजीव बांगा ने बखूबी निभाया।
श्री प्रदीप कंसल और अमित गोयल जी ने बताया कि 2 अक्टूबर को दशहरे का त्यौहार बहुत हो भव्य एवं शानदार तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बुत, पॉल्यूशन फ्री पटाखों के साथ जलाए जाएंगे। दशहरे के उत्सव पर पंचकुला वासी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं।
