महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ द्वारा नवरात्री के अवसर पर भव्य जागरण किया

चंडीगढ़ ( )महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सैक्टर 24 सी, चण्डीगढ़ एवम श्री अमर ज्योति संर्कीर्तन मंडल और श्री अमर ज्योति सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा नवरात्री के अवसर पर विश्व शान्ति हेतु मां भगवती जागरण बाल्मीकि मंदिर परिसर में पीठाधिश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया इस अवसर मां भगवती जागरण का शुभारंभ माता दी ज्योति प्रचण्ड मुख्य अतिथि श्री मनीष बंसल,पुत्र पवन बंसल पूर्व रेल मंत्री और इनके साथ दीपा दुबे, हाकम सरहदी प्रधान मंदिर के समस्त कार्यकारिणी सदस्य द्वारा ज्योति प्रचण्ड कर कार्यक्रम शुभ आरम्भ किया गया इस अवसर पर कमल एन्ड पार्टी द्वारा गणेश बंदना, माता जी , हनुमान जी, राधा कृष्ण के भजनों को मधुर वाणी में गाया गया इस अवसर पर अटूट भंडारा प्रसाद वितरीत किया गया

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share