सी.टी.यू वर्कर्स यूनियन के सैकड़ों साथियों ने थामा इंटक का हाथ:- नसीब जाखड़

इंटक को मिल रही लगातार मजबूती:- नसीब
चण्डीगढ़ (30-9-2025 ) आज चंडीगढ़ इंटक का प्रोग्राम जाट भवन सेक्टर 27 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया ।इस प्रोग्राम का आयोजन सी,टी ,यू वर्कर्स यूनियन की और से किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि तिथि चंडीगढ़ इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने शिरकत की ।नसीब जाखड़ ने कहा कि सी,टी,यू विभाग का निजीकरण हो रहा है ,कर्मचारी समय समय पर आंदोलन करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है ,समान काम समान वेतन नहीं दिया जा रहा है ,सीटीयू के बेड़े में बसों को नहीं बढ़ाया जा रहा।
जाखड़ ने संगठन में नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा अब संगठन को और ज़्यादा मज़बूती मिली है अब हम सब मिलकर मांगों के लिए संघर्ष करेंगे ।
इस मौक़े पर सीटीयू वर्कर यूनियन के सैकड़ों लोगो ने इंटक संगठन में आस्था जताते हुए इंटक का दामन थामा ।
पार्टी प्रधान धर्मेंद्र सिंह राही और प्रधान जोगेन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि सीटियू का निजीकरण हो रहा है ।कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है ।अब समय आ गया है एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का ।अब हम सभी साथियों में ये निर्णय किया है कि अगला चुनाव सीटीयू वर्कर यूनियन इंटक के बैनर तले लड़ा जाएगा ।इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने इस प्रसताव के लिए अनुमति दे दी है !
इंटक के सीनियर उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ढींडसा ,देवेंद्र प्रधान,इंटक के प्रवक्ता साहिल दुबे ने बोलते हुए सभी साथियों का संगठन में स्वागत किया ।और कहा की सभी साथी कंधे से कंधा मिलाकर कर्मचारी हितों और सीटीयू की मांगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे ।
इस मौक़े पर कर्मजीत वालिया,निर्मल सिंह ,प्रधान ओम प्रकाश ,रविश कुमार जरनल सेक्ट्री दिनेश कुमार सरदार हाकम सिंह,नायब सिंह ,अतर सिंह,बलराज सिंह ,अशोक कुमार,नवीन कुमार,हरभजन सिंह,यार्ड मास्टर अमरदीप सिंह ने संबोधित किया और पैनल प्रधान जोगिंदर सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share