श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए

28 सितंबर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 118वें जन्मदिवस के अवसर पर क्रांतिकारी युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन (AIDYO) की ओर से पूरे देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम लिए गये। AIDYO की चंडीगढ़-पंजाब राज्य इकाई की ओर से भी चंडीगढ़ ट्राइसिटी के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चंडीगढ़ के सेक्टर-49 सी, कजहेड़ी और सेक्टर-52 पर पुष्पार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले संगठन द्वारा 21 सितंबर को भगत सिंह के जीवन-संघर्षों पर आधारित एक राज्यस्तरीय ऑनलाइन चर्चा भी आयोजित की गई थी। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में AIDYO चंडीगढ़-पंजाब के राज्य संयोजक अमित कुमार, राज्य कमिटी सदस्य अखिलेश कुमार और रवि आफ़ताब ने अपनी बात रखी। वक्ताओं द्वारा भगत सिंह के जीवन-संघर्षों पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता का उल्लेख किया गया और देश में व्याप्त बेरोज़गारी, निजीकरण, नशाख़ोरी, अश्लीलता, अपसंस्कृति व सांप्रदायिकता आदि गंभीर समस्याओं के ख़िलाफ़ सही विचार के आधार पर संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की गई।
संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए संगठन की मज़बूती के लिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सदस्यता लेने की अपील भी की गई। संगठन द्वारा 29 सितंबर को शाम 6 बजे से चरण सिंह कॉलोनी, चंडीगढ़ में श्रद्धांजलि सभा और 5 अक्टूबर को मौली जागरां, चंडीगढ़ में फ़्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share