अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चंडीगढ़ सजृन शाखा ने प्रेमलता शाह की अध्यक्षता में पितृपक्ष एवं संस्कृत सप्ताह के अन्तर गत कुष्ठ आश्रम सेक्टर 47 चंडीगढ़ मे नास्ता वितरण किया जिसमें जलेबी, समोसा, चाय इत्यादि शाखा की सचिब प्रभाव गुप्ता सदस्य बीना रावत, ज्योति अग्रवाल, रश्मि, ममता, गुंजन, सुशीला गुप्ता, सीमा, अनीता, संतोष , बिमला, सभी ने मिलकर वितरण किये। प्रेम लता शाह ने बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एक सामाजिक संस्था है जो वंचितों की मदद करने, शिक्षा का प्रसार करने, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत कार्य करने और समाज के कमजोर वर्गों, खासकर महिलाओं की मदद करने के लिए काम करती है गौ सेवा, स्कूल के बच्चों की शिक्षा मे मदद करना इत्यादि मुख्य उदेश्य है
कुष्ठ आश्रम सेक्टर 47 चंडीगढ़ मे नास्ता वितरण किया
