Chandigarh
राम दरबार स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा फेस 2 राम दरबार की मार्केट में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में नवनियुक्त DSP गुरजीत कौर जी, मुख्य अध्यापक डॉक्टर धर्मेंद्र शास्त्री जी और खेलों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले रामदरबार के बच्चो को सम्मानित किया । रामदरबार स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवी सिंह जी ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा राम दरबार में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा का स्वागत किया । यह भी बताया कि चंडीगढ़ में इनडोर स्टेडियम बनाने की शुरुवात भी भाजपा सांसद के समय से हुई है। इस घोषणा से कोच सुनील मचल विनोद, भानू, सुनील गोगलिया जी ,और खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सोसाइटी के सह सचिव विजेंद्र सूद ने डॉक्टर धर्मेंद्र शास्त्री को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर बधाई ओर शुभकामनाएं दी।
