85 ज़रूरतमंद बंधुओं के नाई द्वारा बाल काटने / शेविंग का कार्यक्रम आयोजित

भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से आज स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत पिन्गलवाड़ा, सैक्टर 55, चण्डीगढ़ में स्वच्छ भारतीय अभियान में लगभग 85 ज़रूरतमंद बंधुओं के नाई द्वारा बाल काटने / शेविंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान कि टीम ने आज पूरा दिन पिंगलवाड़ा के निवासियों के साथ व्य्तीत किया जिससे उन सभी को बहुत खुशी का एहसास हुआ।

श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भगत पूरन सिंह जी द्वारा शुरू किया गया पिन्गलवाड़ा का उपराला बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। स्वच्छ तन में स्वच्छ मन का निवास होता है। स्वच्छ मन में स्वच्छ विचार का निवास होता है। स्वच्छ विचारों से जीवन सुंदर हो जाता है। पिन्गलवाड़ा, सैक्टर 55, चण्डीगढ़ की ओर से मोहिन्दर सिंह जी ने श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान को पुस्तकें देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पिन्गलवाड़ा, सैक्टर 55, चण्डीगढ़ की ओर से मोहिन्दर सिंह; हरपाल सिंह; हरीश चंद गुलाटी; हरप्रीत घुमन; जनक राज कौशल और भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से डा.समर्थ खन्ना, प्रिंस, चैरी डोगरा, नरेश गोयल उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share