- वार्ड के अन्य पार्कों में लगेंगे कुल 179
- पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड फण्ड से करवाया पाइप बेंच लगवाने का काम
चंडीगढ़: फ्रेग्रेन्स गार्डन सेक्टर 36 में सैर करने आने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड फण्ड से 40 पाइप बेंच इनस्टॉल करवाए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रेजिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की ने पाइप बेंच इंस्टालेशन का उदघाटन किया। इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए प्रेसिडेंट परमजीत सिंह, मेजर जनरल वी एस वेबली, दिनेश कपिला और श्रीमती कमल मलही भी मौजूद थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि उनके वार्ड नम्बर 24 के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों में कुल मिला कर 179 पाइप बेंच लगाए जाएंगे। जिसमे से आज फ्रेग्रेन्स गार्डन में आज 40 बेंच इंस्टाल कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि गार्डन में सैर करने आने वाले सीनियर सिटीजन बड़ी देर से मांग कर रहे थे, कि सैर के दौरान थक जाने पर आराम करने के लिए कोई बेंच इत्यादि उपलब्ध नही हो पाते थे। इसलिए वार्ड फण्ड से 12 लाख की लागत से यह पाइप बेंच इंस्टाल करवाए गए हैं।
चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की ने बताया कि सीनियर सिटीजन सैर व जॉगिंग करते हुए थक जाते हैं, सांस चढ़ जाता है तो ऐसे में गार्डन में बेंच लगने से उनको बहुत आराम मिलेगा और साथ ही बैठकर अच्छा वातावरण व खुशबू का अहसास मिलेगा।
वही आर डब्ल्यू ए प्रेसीडेंट परमजीत सिंह और सीनियर सिटीजन ने एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी का आभार जताया, जिनकी बदौलत पिछले काफी समय से पेंडिंग उनकी यह मांग पूरी हो पाई।