17वां निशुल्क ज्योतिष परामर्श कैम्प 04 जनवरी, 2026 को होटल क्लेरियन इन जीरकपुर में

 

चंडीगढ़:-लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की ओर से रविवार 04 जनवरी, 2026 को 17वें निशुल्क ज्योतिष परामर्श कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह ज्योतिष परामर्श कैम्प होटल क्लेरियन इन जीरकपुर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
ज्योतिष कैम्प में उत्तर भारत से विख्यात ज्योतिष उपस्थित होंगे। ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं के वैदिक, हस्त रेखा, टैरो कार्ड, अंक गणित, स्पिरिचुअल हीलर, रेकी, लाल किताब, वास्तु नाड़ी और के पी एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे।

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार और वाईस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार व सहप्रभारी ओम नाथ जी ने बताया कि संस्थान की तरफ से आयोजित इस ज्योतिष कैम्प को पूर्णतः निःशुल्क लगाया जा रहा है। आम जनता से किसी भी तरह की कोई धनराशि नहीं ली जाएगी।
ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया कि रविवार 04 जनवरी को आयोजित इस ज्योतिष कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैदिक ज्योतिष विद्या का प्रचार प्रसार करना और नया वर्ष कैसा रहेगा ज्योतिष के माध्यम से जानना और आने वाली पीढ़ी को ज्योतिष ज्ञान सौंपना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विद्या के बारे में विस्तार से जान सकें।

Please follow and like us:
Pin Share
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share